उत्तराखंड | आबकारी नीति को धामी कैबिनेट की मंजूरी, एक अप्रैल से सस्ती हो जाएगी शराब
देहरादून में सोमवार को धामी कैबिनेट की अहम बैठक संपन्न हुई। कैबिनेट बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लगी। कैबिनेट बैठक में प्रदेश की आबकारी नीति 2023-24 को मंजूरी मिल गई।
नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) देहरादून में सोमवार को धामी कैबिनेट की अहम बैठक संपन्न हुई। कैबिनेट बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लगी। कैबिनेट बैठक में प्रदेश की आबकारी नीति 2023-24 को मंजूरी मिल गई। जिसके बाद अब प्रदेश में देशी-विदेशी शराब सस्ती हो जाएगी। उत्तर प्रदेश से उत्तराखंड में शराब तस्करी को देखते हुए सरकार ने यह फैसला लिया है। नीचे जानिए कैबिनेट के फैसले-
आबकारी नीति मंजूरी
- एक अप्रैल से देशी-विदेशी शराब के दाम 100 से 300 रुपये तक सस्ते हो जाएंगे।
- उत्तराखंड और यूपी के बीच अलग-अलग ब्रांड की शराब के दामों के बीच 20 रुपये तक का अंतर रहेगा।
- गोवंश संरक्षण के लिए प्रति बोतल एक रुपये सेस लिया जाएगा।
- खिलाड़ियों के कल्याण के लिए भी प्रति बोतल एक रुपये सेस लिया जाएगा।
- महिला कल्याण के लिए भी प्रति बोतल एक रुपये सेस लिया जाएगा
नक्शे पास कराने की प्रक्रिया आसान
- उत्तराखंड में एकल आवास के नक्शे पास कराने की प्रक्रिया आसान हुई।
- नक्शे के लिए एफिडेविट के साथ कर सकते हैं आवेदन।
- सात दिन के भीतर अगर प्राधिकरण ने आपत्ति ना लगाई तो शुरू कर सकते हैं भवन निर्माण।
वाहनों का फिटनेस शुल्क
- इसके तहत एक साल तक वाहनों की फिटनेस के लिए पुराना शुल्क लिया जाएगा।
- एक साल बाद वाहनों की फिटनेस के लिए नया शुल्क लागू होगा।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़ पर फॉलो करे