उत्तराखंड - धामी कैबिनेट की बैठक आज, इन अहम मुद्दों पर लग सकती है मुहर

  1. Home
  2. Dehradun

उत्तराखंड - धामी कैबिनेट की बैठक आज, इन अहम मुद्दों पर लग सकती है मुहर

Dhami


 


देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट)  उत्तराखंड से बड़ी खबर मिली है। 14 फरवरी यानि आज बुधवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की बैठक आयोजित की जाएगी। धामी कैबिनेट की बैठक दोपहर एक बजे से राज्य सचिवालय के विश्वकर्मा भवन में स्थित वीर चन्द्रसिंह गढ़वाली ’सभागार’ (पंचम तल) देहरादून में होगी|

 

बैठक में राज्य की आबकारी नीति पर भी निर्णय हो सकता है। वहीं जूनियर हाईस्कूल और माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों के पद बढ़ाने का प्रस्ताव भी आ सकता है। , शहरी विकास, आवास व स्वास्थ्य के अलावा ऊर्जा विभाग से संबंधित प्रस्ताव भी बैठक में आ सकते हैं। बैठक में बजट सत्र का स्थान व तारीख भी तय हो सकती है। 

 

अभी तक प्रदेश सरकार की आगामी वित्तीय वर्ष में लागू होने वाली आबकारी नीति को भी कैबिनेट की मंजूरी नहीं मिली है। इसलिए बैठक में आबकारी नीति के प्रस्ताव पर चर्चा होने की संभावना है। बैठक में शिक्षा, स्वास्थ्य परिवहन, कृषि, पर्यटन एवं शहरी विकास से संबंधित प्रस्तावों पर भी चर्चा होगी।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे