उत्तराखंड | धामी ने बांटे नियुक्ति पत्र, बोले- सरकार युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए प्रतिबद्ध

  1. Home
  2. Dehradun

उत्तराखंड | धामी ने बांटे नियुक्ति पत्र, बोले- सरकार युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए प्रतिबद्ध

Dhami job

धामी ने सभी नवनियुक्त कार्मिकों व अधिकारियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि आप सभी लोग अपनी लगन और निष्ठा से उत्तराखण्ड के उज्ज्वल भविष्य निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।


 

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को मुख्य सेवक सदन में आयोजित नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में उच्च शिक्षा विभाग के अंतर्गत असिस्टेंट प्रोफेसर एवं शहरी विकास विभाग के अंतर्गत चयनित हुए अधिशासी अधिकारी कर व राजस्व निरीक्षकों के कुल 153 प्रतिभागियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए।

धामी ने सभी नवनियुक्त कार्मिकों व अधिकारियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि आप सभी लोग अपनी लगन और निष्ठा से उत्तराखण्ड के उज्ज्वल भविष्य निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।

  

मुख्यमंत्री धामी ने कहा हमारी सरकार युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए प्रतिबद्ध है। इसके लिए विभिन्न विभागों में रिक्त पदों को भरने की प्रक्रिया गतिमान है साथ ही स्वरोजगार के माध्यम से भी युवाशक्ति की आर्थिकी को सुदृढ़ बनाने के प्रयास जारी हैं।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे