उत्तराखंड - यहां 24 जून को लगेगा रोजगार मेला, ऐसे करें आवेदन

  1. Home
  2. Dehradun

उत्तराखंड - यहां 24 जून को लगेगा रोजगार मेला, ऐसे करें आवेदन

job

बेरोजगार युवाओं के लिए नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है। सेवायोजन कार्यालय देहरादून में 24 जून को रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है।


देहरादून(उत्तराखंड पोस्ट) बेरोजगार युवाओं के लिए नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है। सेवायोजन कार्यालय देहरादून में 24 जून को रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है।

क्षेत्रीय सेवायोजन अधिकारी अजय सिंह ने अवगत कराया है कि कौशल विकास एवं सेवायोजन विभाग क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय देहरादून द्वारा कार्यालय परिसर में 24 जून को प्रातः 10:00 बजे से जनपद के बेरोजगार अभ्यर्थियों के लिये वृहद रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है।

 

रोजगार मेले में 56 कंपनियों प्रतिभाग कर रहे हैं, जिसमे 2100 से अधिक पदों पर भर्ती की जानी है। उन्होने अवगत कराया कि रोजगार मेले में प्रतिभागी हेतु इच्छुक अभ्यर्थियों का पूर्व पंजीकरण  कार्यालय परिसर में 08 जून 2023 को प्रातः 10:00 बजे से आरम्भ की गई है।

 

अभ्यर्थी अपने साथ अनिवार्य रूप से अपना बायोडाटा  मूल प्रमाण पत्रों, उनकी छायाप्रति, इस कार्यालय में पंजीयन कार्ड, पासपोर्ट फोटो एवं आईडी प्रूफ लाना सुनिश्चित करें। वृहद रोजगार मेले में प्रतिभागी कम्पनियों एवं रिक्तियों की संख्या घट या बढ़ सकती है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे

News Hub