उत्तराखंड | अभी तक कोप भवन से बाहर नहीं निकले हरक, इस ख़बर ने बढ़ाई बीजेपी की चिंता

  1. Home
  2. Dehradun

उत्तराखंड | अभी तक कोप भवन से बाहर नहीं निकले हरक, इस ख़बर ने बढ़ाई बीजेपी की चिंता

HARAK

शुक्रवार को कैबिनेट बैठक से नाराज होकर बाहर निकले हरक सिंह रावत ने सबसे दूरी बनाई हुई है और अभी तक अपने आगे के पत्ते नहीं खोले हैं, यहीं बीजेपी के लिए सबसे बड़ी चिंता की वजह भी है।


 

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) कांग्रेस के रावत (हरीश रावत) की नाराजगी दूर हुई तो बीजेप के रावत (हरक सिंह रावत) कोप भवन में चले गए। नाराजगी कांग्रेस से बीजेपी की तरफ शिफ्ट हो गई है समझ लीजिए।

बड़ी खबर तो ये है कि ऐन विधानसभा चुनाव से पहले की ये नाराजगी भारतीय जनता पार्टी को भारी पड़ सकती है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भले ही इसे परिवार का मसला बताते हुए सब कुछ ठीक होने की बात कही हो लेकिन मामला गंभीर है। वो इसलिए क्योंकि हरक सिंह रावत अभी तक कोप भवन से बाहर नहीं आए हैं।

शुक्रवार को कैबिनेट बैठक से नाराज होकर बाहर निकले हरक सिंह रावत ने सबसे दूरी बनाई हुई है और अभी तक अपने आगे के पत्ते नहीं खोले हैं, यहीं बीजेपी के लिए सबसे बड़ी चिंता की वजह भी है।

खबर तो यहां तक मिल रही है कि कई बीजेपी विधायकों ने नाराज हरक सिंह रावत से मुलाकात की है और ये विधायक भी हरक के साथ बताए जा रहे हैं। सवाल सबके मन में यही है कि क्या हरक अगर बीजेपी छोड़ कांग्रेस का दमन थामते हैं तो और कितने विधायक बीजेपी छोड़ हरक की राह पर आगे बढ़ेंगे। सूत्रों की मानें तो ऐसे विधायकों की संख्या 5 के करीब बताई जा रही है।

बहरहाल सस्पेंस का दौर जारी है और हरक सिंह रावत के प्रकट होने का इंतजार सभी बेसब्री से कर रहे हैं ताकि तस्वीर साफ हो कि हरक की नाराजगी दूर हुई है कि नहीं, फिलहाल तो इंतजार करने के अलावा और कोई चारा नज़र नहीं आता है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे