उत्तराखंड- य़हां तीन मंजिला कपड़ों की दुकान में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर खाक
देहरादून.(उत्तराखंड पोस्ट) देहरादून से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां पलटन बाजार में बुधवार देर रात तीन मंजिला कपड़ों की दुकान में भीषण आग लग गई।
सूचना मिलते ही दमकल की टीम मौके पर पहुंची। चार गाड़ियों ने करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया इस भीषण अग्निकांड में दुकान का सारा सामान जलकर खाक हो गया.गनीमत ये रही कि रात होने के कारण दुकान व बाजार में लोग नहीं थे।
गनीमत ये रही कि रात होने के कारण दुकान व बाजार में लोग नहीं थे। वरना कोई बड़ा हादसा हो सकता था। आग लगने से दुकान स्वामी को लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। प्रथम दृष्टया आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट होना बताया जा रहा अभी मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद ही आग लगने के सही कारणों का पता चल पाएगा.
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़ पर फॉलो करे