उत्तराखंड- स्विमिंग पूल में डूबने से बड़ा हादसा, चार साल के मासूम बच्चे की मौत

  1. Home
  2. Dehradun

उत्तराखंड- स्विमिंग पूल में डूबने से बड़ा हादसा, चार साल के मासूम बच्चे की मौत

river


ऋषिकेश (उत्तराखंड पोस्ट) थाना लक्ष्मण झूला क्षेत्र के अंतर्गत एक रिजॉर्ट में में स्विमिंग पूल में डूबने से एक चार साल के मासूम की मौत हो गई। बच्चे की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने से रिजॉर्ट में हड़कंप मच गया है।

ऋषिकेश के लक्ष्मण झूला क्षेत्र के एक रिजॉर्ट में एक चार साल के मासूम बेहोशी की हालत में मिला। आनन-फानन में बच्चे को अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अभी तक पुलिस को इस मामले में कोई शिकायत नहीं मिली है। लेकिन पुलिस ने तहसील प्रशासन को प्रकरण की जांच क लिए पत्र भेजा है।

मिली जानकारी के मुताबिक रविवार को राजस्थान के झालावांड ग्राम रटवाई निवासी प्रियांश परिवार के साथ ऋषिकेश क्षेत्र में घूमने आए थे। प्रियांशी परिवार सहित लक्ष्मण झूला क्षेत्र के रिजॉर्ट में रूके थे। सोमवार रात को करीब 8 बजे परिवार के सदस्य रिसॉर्ट से जाने के लिए तैयार हुए तो उनका बच्चा अदवय उनके पास में नहीं था। उन्होंने रिसोर्ट में चारों तरफ ढूंढा अँधेरे ज्यादा होने के कारण उन्हें काफी देर बाद अदवय स्विमिंग पुल में बेहोशी की हालत में मिला। आनन-फानन में बच्चे को एम्स लाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

बच्चे के स्वजनों की ओर से पुलिस को इस संबंध में तहरीर दी गई है। जिसमें उन्होंने रिसॉर्ट के संचालक पर लापरवाही बरतने तथा सुरक्षा मानकों की अनदेखी का आरोप लगाया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे