उत्तराखंड- सेना में नौकरी दिलवाने के नाम पर करोड़ों की ठगी करने वाला इनामी गैंगस्टर गिरफ्तार

  1. Home
  2. Dehradun

उत्तराखंड- सेना में नौकरी दिलवाने के नाम पर करोड़ों की ठगी करने वाला इनामी गैंगस्टर गिरफ्तार

cccccccccccc


 


देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड एसटीएफ को एक और बड़ी कामयाबी मिली है। सेना में नौकरी दिलवाने के नाम पर बेरोजगार युवकों से करीब दो करोड़ रुपए की ठगी करने वाले फरार इनामी गैंगस्टर पंकज सामंत को देहरादून से गिरफ्तार कर लिया है

 

आरोप उत्तराखंड के लाखों युवकों को फ़ौज में नौकरी दिलवाने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी कर चुका है।आरोप उत्तराखंड के लाखों युवकों को फ़ौज में नौकरी दिलवाने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी कर चुका है

 

आरोपी की पहचान पंकज सामन्त पुत्र त्रिलोक सिंह निवासी बिहार के रूप में हुई है। एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने मामले को लेकर जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी के खिलाफ उत्तराखंड के युवकों को फौज में भर्ती करवाने के नाम पर 2 करोड़ रूपये से अधिक की ठगी किए जाने के सम्बन्ध में पिथौरागढ़ के अलग-अलग थानों में चार और उधम सिंह नगर में दो मुकदमे दर्ज थे

पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तो सामने आया कि आरोपी वर्ष 2023 से लगातार फरार चल रहा है। जिसकी गिरफ्तारी के लिए 10 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया था । पुलिस ने आरोपी पंकज को बीती रात देहरादून के धोरण खास थाना राजपुर क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है। एसटीएफ का कहना है कि पंकज सामंत देहरादून में ठिकाना बनाकर फिर से युवकों को ठगने का प्लान बना रहा था, लेकिन उससे पहले ही एसटीएफ ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

आरोपी से पूछताछ में जानकारी मिली कि यह फरार अभियुक्त द्वारा अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिये काफी समय से धोरण खास राजपुर,देहरादून क्षेत्र में अपना ठिकाना बना लिया था। अपनी पहचान बदलकर रह रहा था। एक अपराधी अपने परिवार जनों से भी किसी भी प्रकार से सम्पर्क नहीं करता था। अपना फोन भी फरार होने के बाद से बंद कर लिया था।  

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे