उत्तराखंड- चलती बाइक पर युवती को डांस करना पड़ा भारी, पुलिस ने काटा चालान

  1. Home
  2. Dehradun

उत्तराखंड- चलती बाइक पर युवती को डांस करना पड़ा भारी, पुलिस ने काटा चालान

girl

देहरादून में एक युवती को बाइक पर मशहूर कुमाउंनी गाने में स्टंट करना भारी पड़ गया। पुलिस ने बाइक सवार युवती और युवक को ढूंढकर उनका स्टंट बाइकिंग में चालान कर दिया।


देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) देहरादून में एक युवती को बाइक पर मशहूर कुमाउंनी गाने में स्टंट करना भारी पड़ गया। पुलिस ने बाइक सवार युवती और युवक को ढूंढकर उनका स्टंट बाइकिंग में चालान कर दिया।

 

बीते तीन दिनों से रायपुर क्षेत्र के अंतर्गत सोडा सरोली-थानो रोड पर बाइक चलाते समय लड़की के डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था।  इस वीडियों में युवती प्रसिद्ध कुमाऊंनी गाने क्रीम पौडरा गाने पर नाचते हुए पर स्टंट कर रही है। और उसका भाई वीडियो को शूट कर रहा था। छोटी सी लापरवाही जान पर भारी पड़ सकती थी।

जिसके बाद पुलिस ने इस मामले का संज्ञान लेकर पड़ताल तेज कर दी थी। एसपी ट्रैफिक द्वारा यातायात पुलिस की सोशल मीडिया सेल को कार्रवाई किए जाने के लिए निर्देशित किया था। जिसके बाद यातायात पुलिस की सोशल मीडिया सेल द्वारा वाहन के स्वामी का नाम और पते की जानकारी जुटाई गई।

 

बाइक मोहित कुमार निवासी खुर्जा, जंक्शन, बुलंदशहर के नाम पर निकली। पुलिस ने इस बाइक का ऑनलाइन चालान किया और मैसेज मोहित के मोबाइल नंबर पर भेजा गया।

एसएमएस मिलने के बाद वाहन स्वामी मोहित कुमार, निवासी पोस्ट खुर्जा जक्शन बुलंदशहर और वाहन चला रही लड़की को काउंसलिंग के लिए यातायात कार्यालय बुलाया गया। इसके बाद दोनों से लिखित माफी भी मंगवाई गई। और उसे यातायात नियमों का पालन करने की शपथ भी दिलाई गई।

 

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे