उत्तराखंड के इस जिले में 14 से 23 जुलाई तक अवकाश घोषित, आदेश जारी

  1. Home
  2. Dehradun

उत्तराखंड के इस जिले में 14 से 23 जुलाई तक अवकाश घोषित, आदेश जारी

SCHOOL


 

देहरादून ( उत्तराखंड पोस्ट ) उत्तराखंड के हरिद्वार जिले से एक अहम खबर सामने आई है। 

 

 

सावन के महीने में होने वाली कांवड़ यात्रा को देखते हुए हरिद्वार जिले में जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने आगामी 14 जुलाई से 23 जुलाई तक जिले में संचालित समस्त विद्यालयों, कालेजों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में 10 दिवसीय अवकाश घोषित कर दिया हैजिले में 14 जुलाई से 23 जुलाई तक सभी शैक्षणिक संस्थानों को 10 दिनों के लिए बंद रखने का आदेश जारी किया गया है

जिलाधिकारी कार्यालय द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि जनपद हरिद्वार में श्रवण कांवड़ मेला 2025 प्रारम्भ होने के फलस्वरूप दिन-प्रतिदिन कांवड़ियों का आवागमन बढ़ने तथा सड़क मार्गों पर काफी भीड़ होने से जिला प्रशासन द्वारा आने वाले दिनों में कांवडियों के आवागमन हेतु मार्ग बन्द डायवर्ट किया जाना है। जिस कारण विद्यालय आने-जाने में छात्र-छात्राओं को होने वाली कठिनाई व सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जनहित में विद्यालयी शिक्षा के अन्तर्गत संचालित समस्त सरकारी व गैर-सरकारी विद्यालयों, समस्त उच्च शिक्षण संस्थानों, प्राविधिक / तकनीकी शिक्षण संस्थानों तथा आँगनबाड़ी केन्द्रों में दिनांक 14 जुलाई 2025 से दिनांक 23 जुलाई 2025 तक अवकाश घोषित किया जाता है। उक्त अवधि में विद्यार्थियों की शैक्षणिक गतिविधियों को बनाये रखने के लिए ऑनलाईन शिक्षण कार्य सम्पादित किया जायेगा।

hhhhhhhhhhh

 

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे