उत्तराखंड में आईएएस और पीसीएस अफसरों के बंपर तबादले, इन जिलों के डीएम और सीडीओ भी बदले , देखें पूरी लिस्ट

  1. Home
  2. Dehradun

उत्तराखंड में आईएएस और पीसीएस अफसरों के बंपर तबादले, इन जिलों के डीएम और सीडीओ भी बदले , देखें पूरी लिस्ट

Transfer


 

देहरादून  (उत्तराखंड पोस्ट ) उत्तराखंड सरकार ने बड़े पैमाने पर आईएएस और पीसीएस अधिकारियों के विभागों में बदलाव किया है। शासन ने बुधवार को देर रात तबादला सूची जारी कर दी है। इस दौरान देहरादून समेत 6 जिलों के डीएम औऱ कई जिलों के सीडीओ भी बदल दिए हैं।

 

 उत्तराखंड के सीनियर आईएएस अधिकारी मीनाक्षी सुंदरम से सचिव मुख्यमंत्री का कार्यभार वापस ले लिया गया है। उनके स्थान पर कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत को सचिव मुख्यमंत्री का कामकाज सौंपा गया है। वहीं हरीश चंद्र सेमवाल को एक बार फिर से आबकारी आयुक्त बनाया गया है। वहीं सी रविशंकर से यूकाडा के सीईओ का कामकाज वापस ले लिया गया है। 2009 बैच के आईएएस युगल किशोर पंत से पर्यटन के अपर सचिव का कामकाज वापस लेकर अपर सचिव पंचायती राज और स्वजल के निदेशक का कामकाज सौंपा गया है।

 

वहीं कई जिलों के जिलाधिकारियों के भी तबादले हुए हैं। राजधानी देहरादून की डीएम सोनिका का तबादला किया गया है। सोनिका लंबे समय से देहरादून की डीएम थीं। उनके स्थान पर सविन बंसल को देहरादून का डीएम बनाया गया है। सोनिका को  शासन में अपर सचिव सहकारिता की जिम्मेदारी दी गई है।आईएएस कमेंद्र सिंह को जिलाधिकारी हरिद्वार बनाया गया है। अभी तक यह पदभार देख रहे धीराज गर्ब्याल को अपर सचिव ग्राम्य विकास व लोक निर्माण विभाग की जिम्मेदारी दी गई है।

66666666666666666666666

 

8888888888888811111111111111

111111111111111888888888888888888888888888888wwwwwwwwwwwaaaaaaaaaaaa

 

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे