उत्तराखंड- ग्राफिक एरा की छात्रा प्रांजलि का गूगल में चयन,सालान सैलरी 53.82 लाख
देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) देहरादून की ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी से बीटेक कम्प्यूटर साइंस की छात्रा प्रांजलि सक्सेना का प्लेसमेंट गूगल में हुआ है। प्रांजलि को 53.82 लाख रुपये का पैकेज गूगल द्वारा दिया गया है।
आपको बता दें कि प्रांजलि सक्सेना बीटेक के 2023 बैच की छात्रा है। ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी से इस सत्र में गूगल, माइक्रोसॉफ्ट, एडोबी, अमेजॉन, एचएसबीसी, फ्लिपकार्ट, बीएनवाई मैलन, गोल्डमैन सैश, एयरबस, अशोका लिलैंड समेत कई प्रसिद्ध कम्पनियों में हुआ है।
प्राजंलि सक्सेना मूल रूप से उत्तर प्रदेश के खुर्जा (बुलंदशहर) की निवासी है। प्रांजलि के पिता व्यावसायी हैं। गूगल से पहले प्रांजलि का चयन इंफोसिस में भी हुआ था। गूगल के कई दौर की लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के बाद प्रांजलि सक्सेना का चयन गूगल में शानदार पैकेज पर हुआ है। यूनिवर्सिटी के चेयरमैन डॉ कमल घनशाला ने प्रांजलि के प्लेसमेंट पर बधाई दी है।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़ पर फॉलो करे