उत्तराखंड | धामी की राजनीतिक सूझबूझ के हरदा भी कायल, बोले- राजनीति में हर दिन आप कुछ सीखते हैं

दरअसल हरीश रावत का ईशारा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की तरफ था जो इन दिनों लोकसभा चुनाव से पहले सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों से मुलाकात कर रहे है।
देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत मानते हैं कि कांग्रेस सरकार में राजनीतिक सूझबूझ की कमी थी। हरदा कहते हैं कि हमने कभी राजनीतिक सूझबूझ का इस्तेमाल ही नहीं किय़ा।
दरअसल हरीश रावत का ईशारा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की तरफ था जो इन दिनों लोकसभा चुनाव से पहले सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों से मुलाकात कर रहे है।
हरीश रावत इस पर ही टिप्पणी करते हुए कहते हैं कि जीवन में प्रतिदिन आप कुछ सीखते है और राजनीति में तो आप हर कदम में कुछ सीखते है, आज सुबह एक चित्र देखा जिसमे मुख्यमंत्री लाभार्थियों से उनके क्षेत्र में जाकर उनसे मिल रहे है, कांग्रेस के कार्यकाल में करोड़ों लाभार्थी आए, लेकिन हमने कभी इस सूझ बूझ का उपयोग नहीं किया। ये राजनीतिक सूझ बूझ है।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़
पर फॉलो करे