उत्तराखंड | चर्चा में हरीश रावत की बात, "हरिद्वार में कद्दू कटा और बटा, जय मदन शहर है मगन"

  1. Home
  2. Dehradun

उत्तराखंड | चर्चा में हरीश रावत की बात, "हरिद्वार में कद्दू कटा और बटा, जय मदन शहर है मगन"

HARISH

हरीश रावत लिखते हैं- कल रात सपने में देखा कि एक बावला सा व्यक्ति हाथ में अखबार लिये चिल्ला रहा है, हरिद्वार में कद्दू कटा और बटा। खैर सपना तो सपना ही है, बात आई गई हो जाती।


 

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) पूर्व सीएम हरीश रावत ने अपने फेसबुक पेज पर एक पोस्ट किया है, जो चर्चा का विषय बना हुआ है। हरीश रावत ने अपने पोस्ट के जरिए दरअसल बीजेपी के बड़े नेता पर निधाना साधा है।

हरीश रावत लिखते हैं- कल रात सपने में देखा कि एक बावला सा व्यक्ति हाथ में अखबार लिये चिल्ला रहा है, हरिद्वार में कद्दू कटा और बटा। खैर सपना तो सपना ही है, बात आई गई हो जाती।

पूर्व सीएम ने आगे लिखा- प्रातः नहाने के बाद जब मैंने फेसबुक मैसेजेज पढ़े तो उसमें एक मैसेज बहुत चौंकाने वाला है कि उड़न खटोले की लीज 30 साल कर दी गई है और पुराने खिलाड़ी को ही दे दी गई है। 30 साल की लीज? चेयरमैन भी आये, मेयर भी आये, किराया बढ़ाने की अनुमति दी लेकिन लीज किसी ने एक साथ 10 साल करने की भी हिम्मत नहीं की। धन्य है सब इस खेल के कलाकार, "जय मदन शहर है मगन"।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे

News Hub