उत्तराखंड | हरीश रावत ने CM धामी को याद दिलाया कर्तव्य, डर भी दिखाया!

  1. Home
  2. Dehradun

उत्तराखंड | हरीश रावत ने CM धामी को याद दिलाया कर्तव्य, डर भी दिखाया!

Harish Dhami

पूर्व सीएम हरीश रावत ने चारधाम यात्रा तैयारियों और वनों की आग को लेकर मुख्यमंत्री धामी और संबंधित विभागों के मंत्री पर वार किया है। हरदा ने कहा कि चारधाम यात्रा राज्य की प्रतिष्ठा है। यात्रा सफल, सुचारू व सुरक्षित हो यह हमारा राष्ट्रीय कर्तव्य भी है।


 

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान 19 अप्रैल को पहले चरण में संपन्न हो चुका है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अन्य राज्यों में बीजेपी उम्मीदवारों के चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं, इस बीच अपने बेटे के चुनाव प्रचार की थकान मिटाने के बाद अब हरीश रावत ने राज्य की धामी सरकार पर करारा प्रहार किया है।

पूर्व सीएम हरीश रावत ने चारधाम यात्रा तैयारियों और वनों की आग को लेकर मुख्यमंत्री धामी और संबंधित विभागों के मंत्री पर वार किया है। हरदा ने कहा कि चारधाम यात्रा राज्य की प्रतिष्ठा है। यात्रा सफल, सुचारू व सुरक्षित हो यह हमारा राष्ट्रीय कर्तव्य भी है।

पूर्व मुख्यमंत्री ने आगे कहा चारधाम यात्रा की तिथियां सामने आ चुकी हैं, स्थितियां अब बहुत नजदीक हैं। मगर चारधाम यात्रा के लिए उत्तरदाई मंत्रालय और उनके मंत्री देश भर में पर्यटक बनकर घूम रहे हैं, मुख्यमंत्री जी भी राज्य से बाहर हैं। अकेले राज्य की मुख्य सचिव महोदया को मडुवे से लेकर जंगलों की आग तक और चार धाम यात्रा, सबकी चिंता करनी पड़ रही है। पिछले साल चारधाम यात्रा के कई कटु अनुभव इस वर्ष भी डरा रहे हैं।

जाहिर सी बात है हरीश रावत मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के अन्य राज्यों में भारतीय जनतता पार्टी उम्मीदवारों के चुनाव प्रचार में व्यस्त होने को लेकर निशाना साध रहे हैं।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे