उत्तराखंड | इन जिलों में एक बार फिर भारी बारिश का अलर्ट, सतर्क रहें

  1. Home
  2. Dehradun

उत्तराखंड | इन जिलों में एक बार फिर भारी बारिश का अलर्ट, सतर्क रहें

Rain Breaking

हालांकि 9 और 10 अगस्त को बारिश का दौर कुछ थमेगा लेकिन प्रदेश के अधिकतर पहाड़ी जिलों में मध्यम से हल्की बारिश होने के आसार बन रहे हैं।


 

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) मौसम विभाग के अनुसार बुधवार और गुरुवार को प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश की संभावना बन रही है। गुरुवार को खासकर कुमाऊं के बागेश्वर जिले में भारी से भारी बारिश हो सकती है। वहीं देहरादून, नैनीताल, चंपावत और पिथौरागढ़ जिले में भारी बारिश की संभावना बन रही है।

हालांकि 9 और 10 अगस्त को बारिश का दौर कुछ थमेगा लेकिन प्रदेश के अधिकतर पहाड़ी जिलों में मध्यम से हल्की बारिश होने के आसार बन रहे हैं।

मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार पहाड़ों में हो रही बरसात की वजह से सॉइल की वाटर होल्डिंग कैपेसिटी सैचुरेशन पर पहुंच गई है, इसलिए आने वाले समय में पर्वतीय जिलों में बरसात से भूस्खलन या फ्लैश फ्लड की घटनाएं बढ़ सकती है।

मौसम के मिजाज को देखते हुए पहाड़ों विशेष कर उच्च हिमालयी क्षेत्रों में आवागमन करने वाले लोगों को सतर्क रहने की हिदायत दी है। इसके अलावा 6 तारीख से 1 सप्ताह तक बारिश में बढ़ोतरी होने की संभावनाओं को देखते हुए नदी नालों के आसपास रहने वाले लोगों को भी सतर्क रहने को कहा गया है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे