उत्तराखंड | पहाड़ से लेकर मैदान तक झमाझम बारिश, आगे भी भारी बारिश का है अलर्ट जारी

  1. Home
  2. Dehradun

उत्तराखंड | पहाड़ से लेकर मैदान तक झमाझम बारिश, आगे भी भारी बारिश का है अलर्ट जारी

Rain

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने कहा कि 30 जून और एक जुलाई को भारी बारिश चेतावनी जारी की गई है। इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलने की आशंका है।


 

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में भीषण गर्मी के बीच गुरुवार को पहाड़ से लेकर मैदान तक झमाझम बरसात हुई। यमुनोत्री धाम, मसूरी और देहरादून में झमाझम बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली।

मौसम विभाग ने जारी किया है अलर्ट

मौसम विभाग ने अगले एक सप्ताह का पूर्वानुमान जारी कर विभिन्न जिलों में 27 से 29 जून और दो व तीन जुलाई को भारी से भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

आज चंपावत और नैनीताल जिले में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश ऑरेंज और देहरादून, पौड़ी, बागेश्वर और ऊधमसिंहनगर में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने कहा कि 30 जून और एक जुलाई को भारी बारिश चेतावनी जारी की गई है। इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलने की आशंका है।

इस दौरान बारिश से भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों में मलबा और पत्थरों के गिरने की आशंका बनी रहेगी इसलिए भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों में यात्रा आदि न करने की सलाह दी गई है। इसके साथ ही प्रशासन को चारधाम यात्रा मार्ग पर अतिरिक्त एहतियात बरतने की सलाह दी गई है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे