उत्तराखंड | फिलहाल पीछा नहीं छोड़ेगी बारिश, इन जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग की ओर से देहरादून, टिहरी, पौड़ी, चंपावत, उधम सिंह नगर और अल्मोड़ा जिले में भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। एक अगस्त तक प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में अत्यधिक बारिश होने के आसार हैं।
देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में मौसम फिलहाल रहम के मूड में नहीं है। मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग की ओर से देहरादून, टिहरी, पौड़ी, चंपावत, उधम सिंह नगर और अल्मोड़ा जिले में भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। एक अगस्त तक प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में अत्यधिक बारिश होने के आसार हैं।
मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि आने वाले 24 घंटे में उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग और बागेश्वर जैसे पर्वतीय जिलों के कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश होने का अनुमान है।
1 अगस्त की शाम तक इन जिलों में तेज गर्जना के साथ कई दौर की तेज बारिश की बौछारें पड़ने की भी संभावना है। उन्होंने बताया कि आने वाले समय में मौसम के मिजाज को देखते हुए नदी नालों के आसपास रह रहे लोगों को सतर्कता बरतने की जरूरत है।
मौसम विभाग के अनुसार नैनीताल चंपावत और उधम सिंह नगर जिलों के कुछ क्षेत्रों में अत्यधिक भारी बारिश के आसार हैं। आने वाले 2 दिन भारी बारिश को देखते हुए निचले इलाकों के नदी-नालों के आसपास रह रहे लोगों को सुरक्षित जगहों पर रहने की सलाह दी गई है, इसके साथ ही पर्वतीय जिलों में भारी बारिश के चलते भूस्खलन की गतिविधियां भी बढ़ सकती हैं, जिससे सड़क मार्ग भी बाधित हो सकते हैं. ऐसे में पहाड़ों में आवागमन करने वाले लोगों को भी मौसम विभाग ने विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी है।
नैनीताल जिले में भारी से बहुत भारी बारिश का रेड अलर्ट
भारत मौसम विभाग, देहरादून से 30 जुलाई, 2024 को जारी पूर्वानुमान के अनुसार जनपद नैनीताल में 31.07.2024 से 01.08.2024 तक जनपद नैनीताल में कही कहीं भारी से अत्यन्त भारी, कुछ जगह पर भारी से बहुत भारी वर्षा होने के साथ कहीं-कही गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने/ वर्षा के अति तीव्र से अत्यन्त तीव्र दौर (रेड एलर्ट) की सम्भावना व्यक्त की गई है।
जिला प्रशासन ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि 31 जुलाई औऱ 1 अगस्त को भारी बारिश के रेड अलर्ट को ध्यान में रखते हुए इस अवधि में अतिवृष्टि/ ओलावृष्टि/आँधी-तूफान से सम्भावित क्षति एवं मार्ग बाधित होने, संवेदनशील नगरीय क्षेत्रों एवं ग्रामों एवं अन्य क्षेत्रों संवेदनशील मे होने वाली घटनाओं आदि से तत्परता से निपटने हेतु जनपद के समस्त सम्बन्धित अधिकारी हाई एलर्ट पर रहेंगे तथा क्षेत्र में तैनात अधीनस्थ समस्त कार्मिकों/ संसाधनों को भी अलर्ट पर रखेंगे।
विशेषकर जनपद में अतिवृष्टि/ पेड़ों के गिरने से यातायात बाधित होने के दृष्टिगत पेड़ों के त्वरित निस्तारण के साथ सतर्कता बनाये रखने हेतु एलर्ट पर रहेंगे। लोक निर्माण विभाग के समस्त सम्बन्धित खण्डों द्वारा भूस्खलन से संवेदनशील मार्गों/ स्थानों पर उक्त अवधि में जे.सी.बी. मशीनों एवं गैंग कार्मिकों की तैनाती 24x7 सुनिश्चित की जाए तथा वैकल्पिक मार्गों को यातायात हेतु सुगम रखा जाए।
अतिवृष्टि के कारण नगरीय क्षेत्रों में जल भराव तथा प्रमुख मार्गों पर स्थित रपटों से सुरक्षा हेतु आवश्यक मानव एवं अन्य संसाधनों की तैनाती सुनिश्चित की जाए। समस्त जिला/ परगना/ विकासखण्ड एवं सम्बन्धित क्षेत्र के अधिकारी अपने-अपने मुख्यालय पर बने रहेंगे।
अधिकारी/ कर्मचारी अपने मोबाईल फोन ऑन (ON) रखेंगे तथा प्रत्येक घण्टे की आपदा सम्बन्धी सूचना तहसील कंट्रोल रूम एवं जिला आपातकालीन परिचालन केन्द्र को 05942-231178/231179/ 356712 तथा टोल फ्री नम्बर (1077) पर आवश्यक रूप से उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़ पर फॉलो करे