उत्तराखंड – यहां पत्नी की हत्या कर पति ने उठाया खौफनाक कदम
देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) देहरादून से एक सनसनीखेज घटना की खबर सामने आ रही है। यहां एक व्यक्ति ने पत्नी की हत्या कर हरिद्वार भाग गया और ट्रेन से कटकर जान दी है।
मिली जानकारी के मुताबिक घटना देहरादून के नेहरू कॉलोनी थाना क्षेत्र के चकशाह नगर की है। मामले को लेकर एसओ नेहरू कॉलोनी मोहन सिंह ने बताया कि चकशाह नगर में ज्ञानप्रकाश निवासी लखीमपुर खीरी अपनी पत्नी रामबेटी के साथ किराए के कमरे में रहता था। पास में ही उनके रिश्तेदार भी रहते हैं।
ज्ञानप्रकाश का शव गुरुवार दोपहर को हरिद्वार के लक्सर स्थित रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला है। बताया जा रहा है कि व्यक्ति ने ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जान दी है। पुलिस ने घटना की सूचना व्यक्ति के परिजनों को दी। तब जाकर मामले पता चला की उसकी पत्नी उसके साथ नहीं है। पुलिस जब मामले की जानकारी देने व्यक्ति के घर पहुंची तो वहां उसकी पत्नी का शव देख होश उड़ गए।
बताया गया है कि 7 साल पहले ज्ञानप्रकाश और रामबेटी की शादी हुई थी। देहरादून में रहकर मृतक मजदूरी का काम करता था। आसपास के लोगों के अनुसार दोनों में अक्सर कहासुनी होती रहती थी. प्रथम दृष्टया ज्ञान प्रकाश द्वारा अपनी पत्नी की हत्या करने के बाद लक्सर में जाकर स्वयं आत्महत्या किए जाने की जानकारी मिली है. महिला के गले पर घोंटे जाने के निशान मिले हैं। ज्ञानी के फूफा बलराम सिंह की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़ पर फॉलो करे