उत्तराखंड में IAS और PCS अफसरों के बंपर तबादले, देखिए लिस्ट

देहरादून ( उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड से बड़ी खबर सामने आ रही है। शासन ने देर शाम आईएएस और पीसीएस अधिकारियों के ट्रांसफर किए हैं. तबादलों की सूची जारी कर दी गई है
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने आईएएस आनन्द बर्द्धन को बड़ी जिम्मेदारी दी है। उनको मुख्य सचिव उत्तराखंड शासन बनाया गया है। इसके अलावा चंद्रेश कुमार को पंचायती राज सचिव बनाया गया है। साथ ही महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास, आयुक्त एवं राजस्व परिषद सचिव की जिम्मेदारी भी सौंपी गई है।
आईएएस कर्मेंद्र सिंह को जिलाधिकारी हरिद्वार एवं मेलाधिकारी कुंभ मेला हरिद्वार बनाया गया है। मयूर दीक्षित को टिहरी गढ़वाल जिले का जिलाधिकारी बनाया गया है। रवनीत चीमा को अपर सचिव श्रम, पशुपालन मत्स्य बनाया गया है। वरुणा अग्रवाल को संयुक्त मजिस्ट्रेट नैनीताल और अनामिका को संयुक्त मजिस्ट्रेट मसूरी बनाया गया है।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़
पर फॉलो करे