उत्तराखंड | नौकरी का आया मौका, ब्लॉक स्तर पर लगेंगे शिविर, नोट कर लो तारीख
जानकारी के अनुसार एसआईएस (इंडिया) लि. देहरादून द्वारा सुरक्षा जवान व सुपरवाइजर की भर्ती हेतु देहरादून में ब्लॉक स्तर पर तिथियां हुई निर्धारित की गई हैं, 8 जून 2024 से जनपद के सभी विकास खण्ड मुख्यालय में एसआईएस लिमिटेड देहरादून के तत्वाधान में बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराने हेतु शिविर आयोजित किए जाएंगे।
देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छा अवसर है। देहरादून में ब्लॉक स्तर पर रोजगार शिविर का आयोजन किया जाएगा, जिसमें बेरोजगार युवाओं को बहुराष्ट्रीय कंपनी में नौकरी पाने का अवसर मिलेगी।
देहरादून जिला प्रशासन से प्राप्त जानकारी के अनुसार एसआईएस (इंडिया) लि. देहरादून द्वारा सुरक्षा जवान व सुपरवाइजर की भर्ती हेतु देहरादून में ब्लॉक स्तर पर तिथियां हुई निर्धारित की गई हैं, 8 जून 2024 से जनपद के सभी विकास खण्ड मुख्यालय में एसआईएस लिमिटेड देहरादून के तत्वाधान में बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराने हेतु शिविर आयोजित किए जाएंगे।
आपको बता दें कि एसआईएस लिमिटेड भारत की बहुराष्ट्रीय कंपनी है जो सुरक्षा प्रदान करने का कार्य पूरे भारतवर्ष व विदेशों में कर रही है। विकास खण्ड मुख्यालयों पर आयोजित होने वाले शिविर के पूर्ण विवरण अनुसार तिथियां ब्लॉक स्तर पर निर्धारित की गई है।
8 जून 2024 से 9 जून 2024 तक ब्लॉक चकराता
10 जून 2024 से 11 जून 2024 तक ब्लॉक कालसी
12 जून 2024 से 13 जून 2024 तक ब्लॉक विकासनगर
14 जून 2024 से 15 जून 2024 तक ब्लॉक डोईवाला
16 जून 2024 से 17 जून 2024 तक ब्लॉक रायपुर
18 जून 2024 से 19 जून 2024 तक ब्लॉक सहसपुर
सुबह 10 बजे से शाम 03 बजे तक भर्ती शिविर का आयोजन किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए 7905086105, 9193734678 नम्बरों पर सम्पर्क कर सकते हैं।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़ पर फॉलो करे