उत्तराखंड | जेपी नड्डा बोले- मोदी जी 'GYAN' को आगे बढ़ा रहे हैं, बताया क्या है इसका मतलब?

  1. Home
  2. Dehradun

उत्तराखंड | जेपी नड्डा बोले- मोदी जी 'GYAN' को आगे बढ़ा रहे हैं, बताया क्या है इसका मतलब?

Nadda

जेपी नड्डा ने कहा- मोदी जी GYAN को आगे बढ़ा रहे हैं... G- गरीब, Y- युवा, A- अन्नदाता, N- नारी शक्ति यानी जब गरीब, युवा, अन्नदाता और नारी शक्ति का सशक्तिकरण होगा... तो पूरा देश आगे बढ़ेगा।


 

विकासनगर (उत्तराखंड पोस्ट) भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने गुरुवार को उत्तराखंड के विकासनगर में विशाल जनसभा को संबोधित कर बीजेपी उम्मीदवार के पक्ष में वोट की अपील की।

जेपी नड्डा ने अपने संबोधन में कहा- पहले राजनीति होती थी- भाई को भाई से लड़ाओ, जातिवाद के आधार पर वोट मांगो, वोट बैंक की राजनीति करो, अलगाववाद को बढ़ावा देते हुए तुष्टिकरण की राजनीति करो और सत्ता हथियाओ। कांग्रेस ने 70 साल तक यही राजनीति की, लेकिन अब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने राजनीति की परिभाषा बदल डाली है। अब कोई व्यक्ति जातिवाद, अलगाववाद और तुष्टिकरण करके जीत नहीं सकता... अब सिर्फ विकास की राजनीति ही चलेगी। 

जेपी नड्डा ने कहा- मोदी जी GYAN को आगे बढ़ा रहे हैं... G- गरीब, Y- युवा, A- अन्नदाता, N- नारी शक्ति यानी जब गरीब, युवा, अन्नदाता और नारी शक्ति का सशक्तिकरण होगा... तो पूरा देश आगे बढ़ेगा।

पहले पानी के लिए लोगों को 3-3 किलोमीटर दूर जाना पड़ता था। आज जल जीवन मिशन के तहत हर घर नल, हर घर जल पहुंचाने का काम मोदी जी ने साकार किया है। आज से 10 साल पहले, हमारी माताओं-बहनों को शौच के लिए खुले में बाहर जाना पड़ता था, सूर्यास्त का इंतजार करना पड़ता था। मोदी जी ने घर-घर इज्जत घर बनवाकर महिलाओं को सम्मान दिया है। 

पहले हमारी माताएं-बहने जंगल जाकर लकड़ी काटकर लाती थीं, फिर धुएं से जूझ कर खाना बनाती थीं। आज पीएम उज्ज्वला योजना के तहत 10 करोड़ से अधिक महिलाओं को मुफ्त गैस सिलेंडर मिला है। जिससे उन्हें धुएं से मुक्त मिली है।

जो भारत पहले पिछलग्गू कहलाता था, आज मोदी जी के नेतृत्व में दुनिया के अग्रणी देशों में खड़ा है। आज दुनिया में हमारी नई पहचान बनी है। एक बार फिर से नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाना है इसलिए आपसे अपील है कि उत्तराखंड की पाचों लोकसभा सीटों पर बीजेपी उम्मीदवार को विजयी बनाएं।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे