उत्तराखंड से दुखद खबर -फोन पर बात करने के दौरान होटल की छत से गिरा व्यक्ति, दर्दनाक मौत

  1. Home
  2. Dehradun

उत्तराखंड से दुखद खबर -फोन पर बात करने के दौरान होटल की छत से गिरा व्यक्ति, दर्दनाक मौत

Dead Body


 

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) देहरादून से दर्दनाक हादसे की खबर मिली है। यहां विकासनगर में मुख्य बाजार स्थित होटल की छत से गिरने से ट्रक ड्राइवर की मौत हो गई। बताया गया है कि हादसे के समय वह फोन पर बात कर रहा था। नीचे सड़क पर जा गिरा

 

 मिली जानकारी के अनुसार मृतक विशाल जोशी (30) पुत्र कुशवानंद जोशी निवासी ग्राम डेरिया थाना पुरोला उत्तरकाशी ने गुरुवार की सुबह करीब 11.00 बजे भट्टा रोड स्थित चौहान होटल में कमरा लिया। दोपहर दो बजे उसने होटल के स्टॉफ को बताया कि वह दही लेने जा रहा है।

 

इसके बाद वह फोन पर बात करते हुए सीढ़ियों से होता हुआ छत पर पहुंचा। फिर फोन पर बात करता हुआ ही बगल में स्थित होटल बजाज की छत पर पहुंच गया। फोन पर बात करता हुआ वह नीचे सड़क पर जा गिरा। जिससे गंभीर रूप से घायल हो गया।

आसपास के लोग उसे निजी वाहन से उप जिला अस्पताल विकासनगर ले गए। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया है। परिजनों की मौजूदगी में शुक्रवार को पोस्टमार्टम किया जाएगा कोतवाली प्रभारी राजेश शाह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। इस बात की भी जांच की जा रही है कि कही युवक छत से तो नहीं कूदा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे