उत्तराखंड- रोटी खिलाते समय गाय ने मारा धक्का, गहरी खाई में गिरने से व्यक्ति की मौत
मसूरी (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड के मसूरी से दुखद घटना की खबर सामने आ रही है। झड़ीपानी के पास गाय को रोटी देने गए व्यक्ति को गाय ने धक्का मार दिया जिससे वह खाई में गिरा दिया। हादसे में व्यक्ति की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार जितेंद्र रोहिल्ला 58)रामानंद कॉटेज इंदिरा भवन मसूरी का रहने वाले थे। बुधवार सुबह वह अपने परिवार के साथ देहरादून जा रहे थे । रास्ते में वो गाय को रोटी देने के लिए गाड़ी से नीचे उतर गए, लेकिन गाय ने उन्हें ऐसा धक्का दिया कि वह सीधे खाई में गिर गए।
घटना की सूचना पाकर पुलिस की टीम तत्काल मौके पर पहुंची। रेस्क्यू टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद जितेंद्र को गहरी खाई से बाहर निकलकर 108 के माध्यम से मैक्स अस्पताल देहरादून रवाना किया गया, लेकिन अस्पताल ले जाते समय उसने दम तोड़ दिया।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़ पर फॉलो करे