उत्तराखंड - बाइक और विक्रम की जोरदार भिड़ंत में युवक चीला नहर में गिरा, तलाश जारी
देहरादून.(उत्तराखंड पोस्ट) ऋषिकेश से बड़े हादसे की खबर सामने आ रही है। बैराज-चीला मोटर मार्ग पर विक्रम और बाइक की आमने सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। जिससे बाइक सवार एक युवक सड़क पर गिरकर घायल हो गया जबकि दूसरा युवक चीला नहर में गिरकर लापता हो गया।
जानकारी के मुताबिकआगरा निवासी ऋषभ कश्यप और श्रीश शर्मा रविवार को ऋषिकेश क्षेत्र में घूमने आए थे। दोनों मंगलवार शाम बैराज चीला मोटर मार्ग से हरिद्वार जा रहे थे। बैराज पुल के समीप इनकी बाइक की सामने से आ रहे विक्रम में टकरा गई। बाइक में पीछे बैठा ऋषभ छिटक कर चीला नहर में गिरने से बह गया। जबकि बाइक चला रहा श्रीश शर्मा सड़क गिरने से घायल हो गया। SDRF रेस्क्यू टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर नहर में गिरे युवक का संभावित स्थानों पर सर्च किया जा रहा है जबकि घायल युवक को ऋषिकेश एम्स में भर्ती कराया है।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़ पर फॉलो करे