उत्तराखंड- शराब के नशे में हुआ विवाद, दोस्त को उतार दिया मौत के घाट

देहरादून ( उत्तराखंड पोस्ट) देहरादून से एक समसनीखेज वारदात की खबर सामने आ रही है। यहां बड़ोवाला में दो दोस्त शराब के नशे में एक दूसरे के जानी दुश्मन बन गए।
बताया जा रहा दो दोस्तों ने पहले दुकान में बैठकर शराब गटकी, फिर उनमें किसी बात पर कहासुनी हो गई । युवक ने अपने दोस्त की हत्या कर फरार हो गया।
जानकारी के मुताबिक, सहारनपुर निवासी योगेंद्र लोडर चालक है । जबकि, उसका दोस्त मोनू निवासी तूनवाला बाइक मैकेनिक का काम करता था। बताया जा रहा कि मंगलवार देर रात दो दोस्तों ने पहले दुकान में बैठकर शराब गटकी, फिर उनमें किसी बात पर झगड़ा हो गया।
मोनू ने योगेंद्र को जबरन लोडर पर बैठाया और चलते लोडर से नीचे गिरा दिया. जिससे योगेंद्र की मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी मोनू मौके से फरार हो गया । पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर आरोपी मोनू की तलाश में जुट गई है.
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़
पर फॉलो करे