उत्तराखंड - युवक ने अपनी प्रेमिका के गले पर किया चाकू से वार, खुद की नस भी काटी
देहरादून से एक सनसनीखेज घटना की खबर सामने आई है। यहां बंजारावाला क्षेत्र में प्रेम प्रसंग में नाकाम होने पर एक युवक ने अपनी प्रेमिका के गले पर चाकू से वार कर दिया। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया और युवती को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया है।
देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) देहरादून से एक सनसनीखेज घटना की खबर सामने आई है। यहां बंजारावाला क्षेत्र में प्रेम प्रसंग में नाकाम होने पर एक युवक ने अपनी प्रेमिका के गले पर चाकू से वार कर दिया। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया और युवती को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया है।
जानकारी के मुताबिक आदर्श गुरूंग बंजारावाला में ही चाऊमिन का ठेला लगाता है। बताया गया है कि युवक का क्षेत्र की ही युवती से प्रेमप्रसंग चल रह था। इस बात की जानकारी युवती के परिजनों को लग गई। जानकारी के मुताबिक आदर्श युवती से शादी के लिए दबाव कर रहा था। लेकिन युवती के परिजन उनके रिश्ते से खुश नहीं थे इसलिए युवती ने उसे मना कर दिया।
युवक ने सोमवार सुबह को युवती को मिलने के बहाने से बुलाया। इस बीच दोनों के बीच झगड़ा हुआ। इस दौरान आदर्श ने अपना आपा खो दिया और युवती के गले में धारदार हथियार से वार कर दिया इसके बाद खुद की हाथ की नस काट ली। एसएचओ पातेलनगर सूर्यभूषण नेगी ने बताया कि युवक के खिलाफ जानलेवा हमले के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़ पर फॉलो करे