उत्तराखंड- शहीद मेजर प्रणय का पार्थिव शरीर पहुंचा घर, बिलख पड़े परिजन

  1. Home
  2. Dehradun

उत्तराखंड- शहीद मेजर प्रणय का पार्थिव शरीर पहुंचा घर, बिलख पड़े परिजन

4444444444444444444


देहरादून.(उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड के शहीद मेजर प्रणव नेगी का पार्थिव शरीर गुरुवार को उनके घर देहरादून के भानियावाला पहुंच गया है। जिसे देख परिजनों में कोहराम मच गया।

 

इस दौरान कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भी उनके घर पहुंचकर श्रद्धांजलि देने पहुंचे। शहीद के पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए हरिद्वार ले जाया गया।

 

जानकारी के अनुसार,देहरादून जिले के भानियावाला के संगतियावाला गांव निवासी 18 आर्टिलरी बटालियन में तैनात मेजर प्रणव नेगी (36) लेह में ड्यूटी पर तैनात थे। मेजर प्रणय नेगी बीते 29 अप्रैल को लेह में हाई एटीट्यूड पर ड्यूटी के दौरान स्वास्थ्य खराब होने से शहीद हो गए थे।  मंगलवार सुबह सेना मुख्यालय से मेजर प्रणव के परिजनों को सूचना मिली कि स्वास्थ्य खराब होने से वह शहीद हो गए हैं। मेजर के शहीद होने की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।

प्रणव नेगी साल 2013 में आईएमए से पासआउट होकर सेना में लेफ्टिनेंट बने थे। मेजर प्रणव नेगी दो बहनों के अकेले भाई थे। तीन साल पहले ही मेजर की शादी हुई थी। उनका डेढ़ साल का एक बेटा है। उनके शहीद होने की खबर से परिजनों के साथ-साथ क्षेत्र में शोक की लहर है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे