उत्तराखंड- सेल्फी के चक्कर में नदी में गिरी मेडिकल की छात्रा, मौत

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश से नदी नाले उफान पर हैं। लेकिन लोग अभी भी लापरवाही से बाज नही आ रहे है। ऐसा ही एक मामला देहरादून से आया है, जहां पर एक युवती सेल्फी लेने के चक्कर में नदी में जा गिरी।
जानकारी के मुताबिक रविवार दोपहर पुलिस कंट्रोल रूम से सूचना मिली कि सहस्रधारा पिकनिक स्पॉट से एक युवती नदी में बह गई है। तत्काल एसडीआरएफ और पुलिस टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू शुरू किया।
नदी का बहाव इतना तेज था कि युवती का कहीं पता नहीं चल पा रहा था। एसडीआरएफ और पुलिस टीम ने कई घंटे सर्च ऑपरेशन चलाया। इसके बाद उसका शव बरामद हुआ। शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया गया है।
मृतका की पहचान स्वाति जैन (20 वर्ष) निवासी खतौली, मुजफ्फरनगर के रूप में हुई है। वह मुरादाबाद स्थित मुरादाबाद के एक मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस प्रथम वर्ष की पढ़ाई कर रही थी। अपने दोस्तों के साथ सहस्त्रधारा में घूमने आई थी ।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़
पर फॉलो करे