उत्तराखंड | सांसदों का रिपोर्ट कार्ड, इस मामले में कौन टॉप, कौन रहा फिसड्डी ?

  1. Home
  2. Dehradun

उत्तराखंड | सांसदों का रिपोर्ट कार्ड, इस मामले में कौन टॉप, कौन रहा फिसड्डी ?

Report

2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने पांचों लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज की थी लेकिन आपके सांसदों को परफॉर्मेंस कैसा रहा, संसद में उनकी उपस्थिति कितनी रही और उन्होंने कितने सवाल पूछे ये आपको बताते हैं ताकि आप इस बार सांसदों को चुनने में सही फैसला ले सकें।


 

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव के लिए पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान होगा। सभी उम्मीदवार जोर शोर से चुनावी प्रचार में जुटे हुए हैं। बड़े बड़े चुनावी वादे और दावों के बीच आप किस आधार पर इस बार अपना सांसद चुनने जा रहे हैं।

2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने पांचों लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज की थी लेकिन आपके सांसदों को परफॉर्मेंस कैसा रहा, संसद में उनकी उपस्थिति कितनी रही और उन्होंने कितने सवाल पूछे ये आपको बताते हैं ताकि आप इस बार सांसदों को चुनने में सही फैसला ले सकें।

पौड़ी गढ़वाल से बीजेपी ने अपने मौजूदा सांसद तीरथ सिंह रावत का टिकट काट दिया है और उनकी जगह अनिल बलूनी कौ मैदान में उतारा है। गढ़वाल के भाजपा सांसद तीरथ सिंह रावत 17वीं लोकसभा के कार्यकाल में संसद में सर्वाधिक हाजिर रहने वाले उत्तराखंड के सांसद रहे, जबकि सबसे कम हाजिरी हरिद्वार सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक की रही। एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) ने सांसदों के कार्यकाल की रिपोर्ट जारी की है, जिससे ये खुलासा हुआ है।

पांच साल में संसद में हाजिर रहने के मामले में पांचों में से गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत की 92.3 प्रतिशत हाजिरी के साथ पहले नंबर पर हैं। वह 273 में से कुल 252 दिन संसद में हाजिर हुए। इस दौरान 57 सवाल पूछे। वहीं दूसरे नंबर पर अल्मोड़ा सांसद अजय टम्टा हैं, जो 242 यानी 88.6 प्रतिशत हाजिरी रहे और उन्होंने नौ सवाल पूछे। इस बार भी अजय टम्टा बीजेपी से मैदान में हैं, उनके सामने कांग्रेस के प्रदीप टम्टा मैदान में हैं।

टिहरी सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह 86.10 प्रतिशत यानी 235 दिनों के साथ तीसरे स्थान पर रही। उन्होंने 117 सवाल पूछे। टिहरी सांसद माला राज्य लक्ष्मी का मुकाबला इस बार कांग्रेस के प्रत्याशी जोत सिंह गुनसोला से है।

नैनीताल सीट से मौजूदा सांसद और बीजेपी उम्मीदवार केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट संसद में 114 दिन मौजूद रहे। उनकी हाजिरी 41.8 प्रतिशत है। उन्होंने 39 सवाल पूछे। भट्ट पर इस बार भी बीजेपी ने दांव खेला है और उनका मुकाबला कांग्रेस के उम्मीदवार प्रकाश जोशी से है।

सबसे कम हाजिरी हरिद्वार सांसद व पूर्व केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक की रही। वह पांच साल में 273 में से 97 दिन सदन में हाजिर हुए। उनकी हाजिरी 35.5 प्रतिशत है। उन्होंने 18 सवाल पूछे। बीजीपे ने इस बार निशंक का टिकट काटकर पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत को हरिद्वार सीट से मैदान में उतारा है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे