उत्तराखंड | मुख्यमंत्री धामी से मुलाकात के बाद मुस्लिम महापंचायत रद्द, दिया कार्रवाई का आश्वासन

  1. Home
  2. Dehradun

उत्तराखंड | मुख्यमंत्री धामी से मुलाकात के बाद मुस्लिम महापंचायत रद्द, दिया कार्रवाई का आश्वासन

Dhami

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कार्रवाई के आश्वासन के बाद 18 जून को देहरादून में प्रस्तावित मुस्लिम महापंचायत को रद्द कर दिया गया है।


 देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कार्रवाई के आश्वासन के बाद 18 जून को देहरादून में प्रस्तावित मुस्लिम महापंचायत को रद्द कर दिया गया है।

देहरादून SSP दिलीप सिंह कुंवर ने बताया कि कई स्तरों पर हुई बातचीत के बाद और मुख्यमंत्री के कार्रवाई के आश्वासन पर पार्टियों के बीच सैद्धांतिक रूप से समझौता हो गया था, जिसके बाद प्रस्तावित महापंचायत को रद्द कर दिया गया है।

इससे पहले 'लव जिहाद' की कथित घटनाओं को लेकर उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के पुरोला में गुरुवार को प्रस्तावित 'महापंचायत' का आयोजन रोकने के लिए धारा 144 लागू कर दी गई। हिंदू महापंचायत के एलान के बाद मुस्लिम महापंचायत का भी एलान किया गया था लेकिन अब 18 जून को होने वाली मुस्लिम महापंचायत को रद्द कर दिया गया है।

आपको बता दें कि 26 मई को एक हिंदु लड़की को दूसरे समुदाय के युवक द्वारा कथित रूप से भगाने का प्रयास सामने आने के बाद से उत्तरकाशी जिले की यमुना घाटी में तनाव समाप्त होने का नाम ही नहीं ले रहा है। तनाव पूर्ण स्थिति से निपटने के लिए जिला प्रशासन ने सुरक्षा के दृष्टिगत पुरोला में तीन पीएसी प्लाटून के 300 जवानों सहित देहरादून से दो पुलिस क्षेत्राधिकारियों और एक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक की तैनाती की है।

वहीं इस कथित तौर पर भगाने की असफल घटना के बाद मुसलमानों की दुकानों पर पोस्टर लगा दिए गए थे। इन पोस्टरों पर उन्हें इलाकें छोड़कर चलने जानी की धमकी दी गई थी। इसके बाद हिंदू महापंचायत का एलान किया गया था। ये महापंचायत 15 जून को होने वाली थी लेकिन इसकी अनुमति जिला प्रशासन ने नहीं दी और धारा 144 लागू कर दी गई। हिंदू महापंचायत के एलान के बाद मुस्लिमों ने भी महापंचायत का एलान किया था।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे