उत्तराखंड | मसूरी घूमने जा रहे युवाओं की कार खाई में गिरी, एक युवक-युवती की मौत

  1. Home
  2. Dehradun

उत्तराखंड | मसूरी घूमने जा रहे युवाओं की कार खाई में गिरी, एक युवक-युवती की मौत

accident

उत्तराखंड पोस्ट की अपने सभी पाठकों से अपील है कि पहाड़ों में यात्रा करते वक्त गाड़ी चलाते समय सावधानी बरतें और वाहन धीमी गति से ही चलाएं औऱ सुरक्षित रहें।


 

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) देहरादून में मसूरी रोड पर सोमवार तड़के मसूरी घूमने जा रहे युवाओं की कार खाई में गिर गई। इस दर्दनाक हादसे में कार सवार एक युवक और एक युवती की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, तीन लोग घायल हुए हैं। घायलों को असपताल में भर्ती कराया गया है।

मृतकों की पहचान आयुष शर्मा(30) पुत्र दिनेश दत्त शर्मा, 34/3 ब्लॉक 4 तेग बहादुर रोड और अवनी कुकरेती(29) पुत्री आशीष कुकरेती, 82/1 रजनी कुंज सोलागढ़ रोड के रूप में हुई है।

वहीं, सागर नरूला(29) पुत्र गुलशन कुमार निवासी बी- 82 फतेह नगर दिल्ली, युवराज बिष्ट(33 ) पुत्र केओ बिष्ट, 30/2 कालिदास रोड देहरादून, ईशा(28) पुत्री राकेश निवासी 91/B चंद्र सिंह गढ़वाली मार्ग धरमपुर देहरादून घायल हुए हैं, जिनका अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

उत्तराखंड पोस्ट की अपने सभी पाठकों से अपील है कि पहाड़ों में यात्रा करते वक्त गाड़ी चलाते समय सावधानी बरतें और वाहन धीमी गति से ही चलाएं औऱ सुरक्षित रहें।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे