उत्तराखंड | शादी में शामिल होने के लिए जरूरी होगी निगेटिव रिपोर्ट ! सरकार कर रही तैयारी

  1. Home
  2. Dehradun

उत्तराखंड | शादी में शामिल होने के लिए जरूरी होगी निगेटिव रिपोर्ट ! सरकार कर रही तैयारी

उत्तराखंड | शादी में शामिल होने के लिए जरूरी होगी निगेटिव रिपोर्ट ! सरकार कर रही तैयारी

कोरोना के बढ़ते प्रभाव के बीच उत्तराखंड में 18 मई तक कोरोना कर्फ्यू लागू है। अब उत्तराखंड में कोरोना कर्फ्यू बढ़ सकता है। 17 मई को सरकार कोविड कर्फ्यू को जारी रखने पर निर्णय लेगी। शासन ने संकेत दिए हैं कि कोविड कर्फ्यू 25 मई तक बढ़ाया जाएगा।


देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में कोरोना तेजी से पैर पसार रहा है। प्रदेश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। प्रदेश में एक बार फिर कोरोना का बहुत बड़ा विस्फोट हुआ है।

शुक्रवार को प्रदेश भर में कोरोना के 5654 मामले सामने आए। इसी के साथ प्रदेश में कुल मरीजों की संख्या 283239 पहुंच गई है। वहीं 197 संक्रमित मरीजों की 24 घंटे में कोरोना से मौत हुई। 

कोरोना के बढ़ते प्रभाव के बीच उत्तराखंड में 18 मई तक कोरोना कर्फ्यू लागू है। अब उत्तराखंड में कोरोना कर्फ्यू बढ़ सकता है। 17 मई को सरकार कोविड कर्फ्यू को जारी रखने पर निर्णय लेगी। शासन ने संकेत दिए हैं कि कोविड कर्फ्यू 25 मई तक बढ़ाया जाएगा।

इतना ही नही खबर ये भी सरकार अब सख्ती और बढ़ाएगी। सरकार शादियों में आरटीपीसीआर की निगेटिव रिपोर्ट की अनिवार्यता कर सकती है। कैबिनेट मंत्री व शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने इसके संकेत दिए हैं। वहीं, कोविड कर्फ्यू को एक हफ्ते के लिए आगे बढ़ाने की पूरी संभावना है।

दरअसल, ऐसा माना जा रहा है कि प्रदेश में संक्रमण फैलने की एक बड़ी वजह विवाह समारोह को भी माना जा रहा है। सरकार ने हालांकि शादी समारोह में अतिथियों की संख्या 20 तक ही सीमित कर रखी है। लेकिन अधिकांश जगहों में इसका पालन नहीं हो रहा है। संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए कोविड कर्फ्यू के दूसरे चरण में सरकार शादियों में आरटीपीसीआर नेगेटिव रिपोर्ट की अनिवार्यता कर सकती है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे