उत्तराखंड- डंपर और पिकअप वाहन की हुई जोरदार भिड़ंत, एक की मौत, एक घायल

  1. Home
  2. Dehradun

उत्तराखंड- डंपर और पिकअप वाहन की हुई जोरदार भिड़ंत, एक की मौत, एक घायल

accident


 

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट ) सहसपुर थाना क्षेत्र में डंपर और पिकअप वाहन के बीच चांचक के पास जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई जबकि एक बुरी तरह से घायल हो गया  है।

 

पुलिस के मुताबिक 25 अगस्त को सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र में ग्राम चांचक के पास डंपर और पिकअप का एक्सीडेंट हो गया है। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। मौके पर देहरादून की ओर से आने वाले डंपर और विकासनगर से देहरादून की ओर फल लेकर आ रहा पिकअप वाहन दुर्घनाग्रस्त हुए थे। 

 

घटना में पिकअप चालक पवन सिंह (30) निवासी उत्तरकाशी और परिचालक अमर सिंह (55) वाहन के क्षतिग्रस्त होने के कारण पिकअप के अंदर फंस गए थे, जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से निकाल कर 108 एंबुलेंस के माध्यम से दून अस्पताल भेजा गया है. जहां पर चिकित्सकों ने पिकअप वाहन के परिचालक अमर सिंह को मृत घोषित कर दिया जबकि पवन सिंह का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे