उत्तराखंड - अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरा पिकअप वाहन, एक की मौत

  1. Home
  2. Dehradun

उत्तराखंड - अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरा पिकअप वाहन, एक की मौत

accident


 

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) ऋषिकेश बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर देवप्रयाग साकनीधार के पास गुरुवार सुबह पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा। हादसे में चालक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि अन्य घायल बताया जा रहा है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को कब्जे में ले लिया है।

 

मिली जानकारी के अनुसार सब्जी से भरा वाहन ऋषिकेश से हिंडोलाखाल की ओर जा रहा था। वाहन में ड्राइवर व एक अन्य  युवक सवार था। देवप्रयाग से पहले साकनीधार के पास वाहन अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा। 

 

घटना की सूचना पाकर पुलिस की टीम तत्काल मौके पर पहुंची। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक की पहचान अभिषेक रावत (23) पुत्र सोवनु निवासी जामनीखाल के रूप में हुई है। 

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे