उत्तराखंड - यहां गहरी खाई में गिरी कार, एक व्यक्ति की मौत

  1. Home
  2. Dehradun

उत्तराखंड - यहां गहरी खाई में गिरी कार, एक व्यक्ति की मौत

333333333333333


 

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट ) ऋषिकेश बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर धौलाधार के पास देर रात एक कार खाई में गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. 

 

 

थाना प्रभारी महिपाल सिंह रावत ने बताया कि बछेलीखाल ग्रमीणों द्वारा सूचना मिली कि धौलाधार के पास कोई वाहन गिरा है। सूचना पर पुलिस और तहसीलदार एसएस रावत मौके पर पहुंचे। बताया कि वाहन सड़क से 100 मीटर नीचे खाई गिर गई.

अंधेरा और बड़ी झाड़ियों होने से पता नहीं लग पा रहा है कि वाहन में कितने लोग थे. मौके पर एक व्यक्ति मृत मिला है.गहरी खाई से एक व्यक्ति का रेस्क्यू किया। बताया गया है कि मृतक व्यक्ति की पहचान चंडीगढ़ निवासी 37 वर्षीय सूरज मदान पुत्र चरणजीत सिंह मदान के रूप में हुई है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे

News Hub