कोरोना काल में जरुरतमंदों की मदद कर रही है उत्तराखंड पुलिस, पवनदीप ने भेजा खास संदेश

पवनदीप ने लोगों से अपील की है कि वे अपने घर के आस पास के लोगों की मदद भी जरुर करें। वहीं कोरोना संकट काल में उत्तराखंड पुलिस जिस तरह से मिशन हौसला चलाते हुए जरुरतमंदों की मदद कर रही है, उसकी पवनदीप राजन ने सराहना की है।
देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) संगीत जगत में अपनी मधुर आवाज से अलग पहचान स्थापित करने वाले, इंडियन आइडल फेम एवं वायस आफ इण्डिया 2015 के विजेता उत्तराखंड के के जनपद चंपावत निवासी पवनदीप राजन ने कोरोना काल में लोगों से घर पर रहने की अपील की है।
संगीत जगत में अपनी मधुर आवाज से अलग पहचान स्थापित करने वाले, इंडियन आइडल फेम एवं वायस आफ इण्डिया 2015 के विजेता #Uttarakhand के जनपद चंपावत निवासी पवनदीप राजन @RajanPawandeep ने #UttarakhandPolice की लोकप्रिय मुहिम #मिशन_हौसला के समर्थन में संदेश भेजा है।#PawandeepRajan @ANI pic.twitter.com/HgMH5h0vZf
— Uttarakhand Police (@uttarakhandcops) May 20, 2021
साथ ही पवनदीप ने लोगों से अपील की है कि वे अपने घर के आस पास के लोगों की मदद भी जरुर करें। वहीं कोरोना संकट काल में उत्तराखंड पुलिस जिस तरह से मिशन हौसला चलाते हुए जरुरतमंदों की मदद कर रही है, उसकी पवनदीप राजन ने सराहना की है।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़
पर फॉलो करे