उत्तराखंड- चौकी इंचार्ज को एक लाख की रिश्वत लेते रंगेहाथ किया गिरफ्तार, मच गया हड़कंप

  1. Home
  2. Dehradun

उत्तराखंड- चौकी इंचार्ज को एक लाख की रिश्वत लेते रंगेहाथ किया गिरफ्तार, मच गया हड़कंप

Cash Pension


 देहरादून ( उत्तराखंड पोस्ट ) देहरादून से बड़ी खबर सामने आ रही है। विजिलेंस की टीम ने एक बड़ी कार्रवाई में बुधवार को देहरादून आईसीबीटी चौकी प्रभारी एसआई देवेंद्र खुगशाल को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। इस घटना के बाद पुलिस महकमे में भी हड़कंप मचा हुआ है।

 

विजिलेंस के अनुसार पीड़ित ने सतर्कता अधिष्ठान सेक्टर देहरादून में एक शिकायत दर्ज कराई थी कि उसके दोस्त और अन्य तीन लोगों के खिलाफ जावेद नाम के व्यक्ति ने बजांरावाला देहरादून में भूमि विवाद से संबंधित एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया है। जिसकी जांच ISBT चौकी इंचार्ज देवेश खुगशाल के पास है।

 

शिकायत में कहा गया है कि चौकी इंचार्ज ने गैंगस्टर एक्ट के मुकदमे लगाकर जेल में डालने की धमकी देकर जांच से उसके दोस्तों का नाम हटाए जाने के लिए 5 लाख रुपए रिश्वत की मांग की। पीड़ित और उसके दोस्त रिश्वत नहीं देना चाहते हैं और चौकी प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई चाहते हैं।

इस शिकायत पर सतर्कता अधिष्ठान सेक्टर देहरादून ने जांच किए जाने के बाद मामला सही पाए जाने पर तत्काल ट्रैप टीम का गठन किया। टीम ने नियम अनुसार कार्रवाई करते हुए 14 मई को उपनिरीक्षक देवेंद्र खुगशाल चौकी प्रभारी आईएसबीटी अंतर्गत थाना पटेलनगर, देहरादून को पीड़ित से एक लाख रुपए कीरिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

निदेशक सतर्कता वी मुरुगेशन ने बताया कि आरोपी से पूछताछ जारी है। इस मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। साथ ही ट्रैप टीम को नकद पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे

News Hub