उत्तराखंड | अभी पीछा नहीं छोड़ेगी बारिश, एक बार फिर से भारी बारिश का है अलर्ट
सोमवार को भी उत्तराखंड में बारिश का दौर जारी रहने की उम्मीद है। मौसम विभाग ने 5 अगस्त को जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, पंजाब, चंडीगढ़, दिल्ली, हरियाणा, महाराष्ट्र, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, नगालैंड, सिक्किम, पश्चिम बंगाल, असम केरल में बारिश की संभावना जताई है।
देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) सचिव, आपदा प्रबन्धन एंव पुनर्वास विनोद कुमार सुमन ने बताया कि 31 जुलाई को अतिवृष्टि के कारण अवस्थापना को भारी क्षति पहुँची है। मुख्यमंत्री द्वारा इस आपदा के कारण केदारनाथ तथा केदारनाथ यात्रा मार्ग पर फंसे लोगों के रेस्क्यू के लिए पूरी क्षमता के साथ खोज बचाव तथा राहत कार्य कराये जाने के निर्देश दिये गये है।
4 अगस्त की शाम तक श्री केदारनाथ धाम से 138 लोगों को लिंचौली और भीमबली से 2409 लोगों को तथा चीड़बासा (गौरीकुण्ड) से 75 लोगों को इस प्रकार कुल 2622 लोगों को एयरलिफट किया गया है तथा चारधाम हैलीपेड, सिरसी हैलीपेड आदि स्थानों पर लाया गया है।
भीमबली तथा लिंचौली से पैदल मार्ग से अब तक कुल 567 लोगों को चौमासी कालीमठ तक लाया गया है। इसी प्रकार गौरीकुण्ड से सोनप्रयाग तक कुल 7185 लोगों को वापस लाया गया है।
4 अगस्त की शाम 5 बजे तक कुल 10374 लोगों को वापस लाया गया है।
31 जुलाई की बारिश ने ली 15 जान
उत्तराखंड डिजास्टर मैनेजमेंट और रिहैबिलिटेशन सेक्रेटरी सचिव विनोद कुमार सुमन ने बताया कि 31 जुलाई को हुई भारी बारिश के कारण 15 लोगों की मौत हुई है।
5 अगस्त को 18 राज्यों में बारिश का अनुमान
सोमवार को भी उत्तराखंड में बारिश का दौर जारी रहने की उम्मीद है। मौसम विभाग ने 5 अगस्त को जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, पंजाब, चंडीगढ़, दिल्ली, हरियाणा, महाराष्ट्र, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, नगालैंड, सिक्किम, पश्चिम बंगाल, असम केरल में बारिश की संभावना जताई है।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़ पर फॉलो करे