उत्तराखंड - इन जिलों में आज भी भारी बारिश का रेड अलर्ट, 5 जिलों में स्कूलों की छुट्टी

  1. Home
  2. Dehradun

उत्तराखंड - इन जिलों में आज भी भारी बारिश का रेड अलर्ट, 5 जिलों में स्कूलों की छुट्टी

rain


  

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट)   उत्तराखंड में मानसून की बारिश ने रफ्तार पकड़ ली है। । ज्यादातर क्षेत्रों में भारी बारिश का क्रम बना हुआ है। 

 

मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार  4, 5 और 6 जुलाई को भी भारी बारिश होने के आसार है। इस बार कुमाऊं में मानसून की बारिश ज्यादा सक्रिय है। मानसून का कुमाऊं के आसमान पर इतना प्रेशर है कि बहुत तेज बारिश की आशंका को लेकर रेड अलर्ट जारी हुआ है। मौसम विभाग ने टिहरी, पौड़ी, देहरादून और हरिद्वार जिलों में भारी बारिश का अनुमान लगाते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है वही अन्य जिलों में भी बारिश होगी और इनके लिए येलो अलर्ट जारी है

 

कुमाऊं मंडल में भारी बारिश के रेड अलर्ट के कारण मौसम विज्ञान विभाग ने चंपावत, बागेश्वर, अल्मोड़ा, नैनीताल और ऊधमसिंह नगर जिलों में पहली से 10वीं तक के शासकीय, अर्द्धशासकीय, निजी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित किया गया है।

 

 

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे