उत्तराखंड | आसमान से राहत की बारिश, लोगों भीषण गर्मी से मिली राहत

  1. Home
  2. Dehradun

उत्तराखंड | आसमान से राहत की बारिश, लोगों भीषण गर्मी से मिली राहत

rain

आपको  बता दें कि मौसम विभाग ने 19 जून को देहरादून, पौड़ी, हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर, नैनीताल व चंपावत समेत राज्य के अधिकांश हिस्सों में हल्की बारिश के साथ तेज हवाओं को लेकर अलर्ट जारी किया था जो कि सही साबित हुआ।


 

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में भीषण गर्मी के बीच बुधवार को आसमान से राहत भरे बदरा बरसे। दोपहर के वक्त में देहरादन में जमकर बारिश हुई, जिससे लोगों को चिलचिलाती गर्मी से राहत मिली।

आपको  बता दें कि मौसम विभाग ने 19 जून को देहरादून, पौड़ी, हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर, नैनीताल व चंपावत समेत राज्य के अधिकांश हिस्सों में हल्की बारिश के साथ तेज हवाओं को लेकर अलर्ट जारी किया था जो कि सही साबित हुआ। देहरादून के अलावा कुछ पहाड़ी इलाकों में भी बूंदाबादी हुई है। मौसम विभाग का मामना है कि बारिश से तापमान में 5 डिग्री तक की गिरावट देखने को मिल सकती है।

मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले 24 घंटे में भी मौसम इसी तरह करवट लेता हुआ दिखाई देगा। प्रदेश के कई हिस्सों में गुरुवार को भी बारिश की संभावना है। मतलब जून के महीने में भीषण गर्मी से कुछ हद तक लोगों को राहत मिलेगी।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे