उत्तराखंड के स्कूलों में 2025 छुट्टियों का कैलेंडर जारी, देखें पूरी लिस्ट

  1. Home
  2. Dehradun

उत्तराखंड के स्कूलों में 2025 छुट्टियों का कैलेंडर जारी, देखें पूरी लिस्ट

holiday


 

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में शिक्षा विभाग ने साल 2025 के लिए छुट्टियों का कैलेंडर जारी किया है। नए साल 2025 में ईगास बग्वाल और हरेला पर भी छुट्टी रहेगी। इसके अलावा, 5000 फीट से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों के विद्यालयों में सर्दियों की छुट्टियाँ 37 दिन तक रहेंगी, जबकि इससे कम ऊंचाई वाले क्षेत्रों में यह 13 दिन तक रहेंगी

 

 

शिक्षा निदेशक आरके उनियाल की ओर से जारी कैलेंडर के मुताबिक 5000 फीट से कम ऊंचाई वाले क्षेत्रों के विद्यालयों में एक से 13 जनवरी 2025 तक सर्दियों की छुट्टी रहेगी।

 

 

जबकि 5000 से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों के विद्यालय सर्दी में 26 दिसंबर 2025 से 31 जनवरी 2026 तक बंद रहेंगे। इन विद्यालयों में गर्मियों की छुट्टी 20 से 30 जून 2025 तक रहेगी। वहीं, कम ऊंचाई के क्षेत्र वाले विद्यालयों में गर्मी की छुट्टी 27 मई से 30 जून 2025 तक रहेगी। शिक्षा निदेशक की ओर से जारी निर्देश में कहा गया है कि प्रधानाध्यापक तीन दिन विवेकाधीन अवकाश दे सकेंगे। शिक्षा निदेशक आरके उनियाल ने जारी निर्देश में कहा,प्रधानाध्यापक विवेकाधीन अवकाश घोषित करने की सूचना खंड शिक्षा अधिकारी या संबंधित उप शिक्षा अधिकारी को देंगे। विवेकाधीन अवकाश को दीर्घावकाश के साथ नहीं जोड़ा जाएगा।

ccccccccccccccc

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे