उत्तराखंड | नाबालिग के हाथों में स्कूटी देना पड़ा महंगा, कटा 35 हजार का चालान

  1. Home
  2. Dehradun

उत्तराखंड | नाबालिग के हाथों में स्कूटी देना पड़ा महंगा, कटा 35 हजार का चालान

chalaan

देहरादून में एक नाबालिक के हाथो स्कूटी की चाबी सौंपना उसके परिजनों को इतना महंगा पड़ गया कि शहर कोतवाली पुलिस ने घंटाघर पर एक नाबालिग वाहन चालक का 35 हजार रुपये का चालान करते हुए वाहन को सीज कर दिया।


देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) देहरादून में एक नाबालिक के हाथो स्कूटी की चाबी सौंपना उसके परिजनों को इतना महंगा पड़ गया कि शहर कोतवाली पुलिस ने घंटाघर पर एक नाबालिग वाहन चालक का 35 हजार रुपये का चालान करते हुए वाहन को सीज कर दिया।

 धारा चैकी इंचार्ज शिशुपाल राणा ने बताया कि शुक्रवार शाम को पुलिस वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक नाबालिग स्कूटी चालक खतरनाक तरीके स्कूटी चलाते हुए पहुंचा। उसे रुकने का इशारा किया गया, लेकिन वह भागने का प्रयास करने लगा।

उसे रोकने पर उससे लाइसेंस मांगा गया तो वह लाइसेंस नहीं दिखा पाया। उम्र की जानकारी लेने पर पता लगा कि वह नाबालिग है। उन्होंने बताया कि स्कूटी का चालान करते हुए सीज कर दिया गया है। चौकी इंचार्ज ने बताया कि नाबालिग के वाहन चलाने पर 25 हजार रुपये का चालान है। वहीं नाबालिग की स्कूटी पर न तो नंबर प्लेट थी और न ही उसने हेलमेट पहना हुआ था।। इसके बाद पुलिस ने नए मोटर अधिनियम के अंतर्गत नाबालिक के वाहन चलाने पर 25 हजार का काटा,और बिना नंबर प्लेट,लाइसेंस और हेलमेट के साथ कुल मिलाकर 35 हजार का जुर्माना लगाते हुए वाहन को सीज कर दिया

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे