उत्तराखंड-भारी बारिश के बाद बरसाती नाले के उफान में बहा युवक, SDRF ने बरामद किया शव

  1. Home
  2. Dehradun

उत्तराखंड-भारी बारिश के बाद बरसाती नाले के उफान में बहा युवक, SDRF ने बरामद किया शव

Dead Body

उत्तराखंड में लगातार बारिश दौर जारी है। लगातार हो रही बारिश के कारण नदी नाले उफान पर हैं।


 

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में लगातार बारिश दौर जारी है। लगातार हो रही बारिश के कारण नदी नाले उफान पर हैं।

 

इसी बीच ऋषिकेश से बड़ी खबर मिली है। य़हां सोमवार देर रात भारी बारिश के बाद बरसाती नाला उफान पर आ गया। तेज बहाव की चपेट में आने से एक युवक बह गया। मतक की पहचान गौतम(32) पुत्र बलबीर सिंह, निवासी ग्राम बदल शिवपुरी के रुप में हुई है। 

 

बताया गया है कि गौतम नरेंद्रनगर ब्लू हेवन किचन रस्टोरेंट में काम करता था। सोमवार रात को वह वहां काम कर रहा था, इसी दौरान भारी बारिश के बाद बरसाती नाला  उफान पर आ गया तेज बहाव की चपेट में आने से वह बह गया।  सूचना मिलने पर एसडीआरएफ ने सर्च ऑपरेशन चलाया। टीम ने युवक का शव शिवपुरी से बरामद किया गया है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे