उत्तराखंड | महिला को मरीज बनाकर एंबुलेंस से कर रहे थे शराब की तस्करी, चार आरोपी गिरफ्तार

  1. Home
  2. Dehradun

उत्तराखंड | महिला को मरीज बनाकर एंबुलेंस से कर रहे थे शराब की तस्करी, चार आरोपी गिरफ्तार

AMBULANCE

उत्तराखंड से एक हैरान करने वाली खबर मिली है। देहरादून में महिला को मरीज बनाकर एंबुलेंस से शराब तस्करी करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने एंबुलेंस से 20 पेटी शराब बरामद कर महिला सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ पुलिस आबकारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया गया है।


देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड से एक हैरान करने वाली खबर मिली है। देहरादून में महिला को मरीज बनाकर एंबुलेंस से शराब तस्करी करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने एंबुलेंस से 20 पेटी शराब बरामद कर महिला सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ पुलिस आबकारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया गया है।

बताया गया कि शराब देहरादून से ऋषिकेश ले जाई जा रही थी। गिरफ्तार महिला पर पहले भी थाना ऋषिकेश और रानीपोखरी में शराब तस्करी के केस दर्ज हैं। डीआईजी, एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि अवैध शराब और मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए जिला पुलिस को सख्त निर्देश दिए गए हैं।इसके तहत जिले में अभियान चलाया जा रहा है।

अभियान के तहत बृहस्पतिवार को देर रात पुलिस रानीपोखरी थाने के गेट के सामने बैरियर लगाकर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान देहरादून की ओर एक एंबुलेंस रोड खाली होने के बावजूद लगातार सायरन बजाते हुए आ रही थी। शक होने पर पुलिस ने एंबुलेंस को रोका तो उसमें एक महिला लेटी हुई थी। चालक के अतिरिक्त दो अन्य लोग भी सवार थे। जब चालक से बिना कारण सायरन बजाने का कारण पूछा तो वह घबरा गया, जिस पर एंबुलेंस को चेक किया तो स्ट्रेचर की जगह गत्ते की पेटियां भरी थी। इनके ऊपर महिला को लिटाया गया था। पेटियों को चेक किया गया तो उसमें देसी शराब भरी मिली। इस पर चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि शराब देहरादून से ऋषिकेश बेचने के लिए ले जा रहे थे। पुलिस की चेकिंग से बचने के लिए उन्होंने एंबुलेंस का प्रयोग किया। आरोपियों की पहचान अभिषेक (एंबुलेंस चालक) निवासी वाल्मीकि बस्ती रेलवे रोड, प्रिंस, सनी दोनों निवासी बापू ग्राम ऋषिकेश और रवीना भटनागर निवासी कुमारवाड़ा आदर्श ग्राम ऋषिकेश के रूप में हुई। डीआईजी ने बताया कि आरोपी रवीना पर कोतवाली ऋषिकेश एवं थाना रानीपोखरी में शराब एवं मादक पदार्थों की तस्करी के मुकदमे दर्ज हैं।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे