उत्तराखंड | गंगा में नहा रहा बेटा डूबा, बचाने के लिए उतरे पिता भी बहे, तलाश जारी
दोनों को बहता देख उनकी पत्नी सरिता थापा व एक दूसरे पुत्र दिव्य ऋषि ने शोर मचाया तो लोगों ने इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी, जिसके बाद एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और दोनों की तलाश शुरु की, फिलहाल दोनों का कोई सुराग नहीं लग पाया है।
ऋषिकेश (उत्तराखंड पोस्ट) ऋषिकेश से एक दुखद खबर सामने आ रही है। यहां पर एक पिता पुत्र गंगा के ताज बहाव में बह गए। एसडीआरएफ उनकी तलाश में जुटी है, लेकिन अभी तक उनका कोई सुराग नहीं लग सका है।
जानकारी के अनुसार 52 वर्षीय संजय थापा अपने परिवार के साथ देवप्रयाग से देहरादून की तरफ जा रहे थे। मालाकुंठी पुल के पास वह लोग रुके और नदी में नहाने के लिए उतर गए। इस बीच संजय थापा का 23 वर्षीय बेटा आशीष थापा गंगा में डूबने लगा। बेटे को डूबता देख पिता भी गंगा नदी में उतर गए लेकिन वह भी पानी के तेज बहाव में बह गए।
दोनों को बहता देख उनकी पत्नी सरिता थापा व एक दूसरे पुत्र दिव्य ऋषि ने शोर मचाया तो लोगों ने इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी, जिसके बाद एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और दोनों की तलाश शुरु की, फिलहाल दोनों का कोई सुराग नहीं लग पाया है।
उत्तराखंड पोस्ट की सभी पाठकों से विनम्र अपील है कि नदी में पानी के तेज बहाव में न उतरें, ये आपके लिए खतरनाक हो सकता है। साधवानी रखिए सुरक्षित रहिए।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़ पर फॉलो करे