उत्तराखंड में हत्या से मचा हड़कंप- बेटे ने मां को उतारा मौत के घाट
देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) राजधानी देहरादून से दिल हदला देने वाली घटना की खबर सामने आ रही है। देहरादून के प्रेम नगर में बेटे ने अपनी ही मां की गला दबाकर हत्या कर दी। हत्याकांड के बाद से क्षेत्र में सनसनी फैली है हुई है। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक चंद्रा देवी अपने बेटे और पति के साथ प्रेमनगर स्पेशल विंग में रहती थी। बताया जा रहा है कि शुक्रवार देर रात चंद्रा देवी चंद्रा देवी की बेटे अजय से ने किसी बात को लेकर बहस हो गई जिसके बाद आरोपित अजय ने अपनी मां चंद्रा देवी की हत्या कर दी। इसके बाद आरोपी ने सुबह अपने बड़े भाई को जानकारी दी कि मां ने आत्महत्या कर ली है। लेकिन भाई को इस बात पर विश्वास नहीं हुआ।
इसलिए उसने पिता को इसकी जानकारी दी। जिसके बाद पिता ने पुलिस को बुलाया। घटना की जानकारी के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई है। पुलिस आरोपी बेटे से पूछताछ कर रही है। हत्या की वजह का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़ पर फॉलो करे