उत्तराखंड- तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क किनारे खड़े ट्रक को मारी जोरदार टक्कर,चालक की मौत

  1. Home
  2. Dehradun

उत्तराखंड- तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क किनारे खड़े ट्रक को मारी जोरदार टक्कर,चालक की मौत

KKKKKKKKKKKK


 

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट)  दिल्ली-हरिद्वार हाईवे पर सोमवार सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। यहां दो ट्रकों में जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में एक ट्रक चालक की दर्दनाक मौत हो गई।

घटना की सूचना पाकर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। हादसा इतना दर्दनाक था की मृतक के शव को निकालने में डंकल विभाग के पसीने छूट गए।

 

घटना तड़के 4:30 की है। मृतक चालक की पहचान आशुतोष शुक्ला निवासी कुररी रायबरेली के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक एक ट्रक दिल्ली से हरिद्वार की ओर जा रहा था। इस दौरान नारसन में एआरटीओ चेक पोस्ट के पास ट्रक ने सड़क किनारे खड़े ट्रक को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे ओर घटना की जानकारी पुलिस को दी। घटना की सूचना पाकर पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची।

 

हादसा इतना दर्दनाक था की टक्कर के बाद ट्रक का केबिन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया था। जिसमें चालक बुरी तरह से फंसा हुआ था। दमकल विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद चालक के शव को क्रेन से बाहर निकाला गया।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे