उत्तराखंड - कक्षा छह से पीजी तक इन छात्रों को मिलेगी छात्रवृत्ति, पढ़ें पूरी खबर

  1. Home
  2. Dehradun

उत्तराखंड - कक्षा छह से पीजी तक इन छात्रों को मिलेगी छात्रवृत्ति, पढ़ें पूरी खबर

scholar

उत्तराखंड के सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे छात्रों के लिए एक खुशखबरी है। उत्तराखंड में कक्षा छह से पीजी तक 70 प्रतिशत अंक लाने वाले हर छात्र को छात्रवृत्ति देने की तैयारी की जा रही है।


देहरादून(उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड के सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे छात्रों के लिए एक खुशखबरी है।  राज्य सरकारअब कक्षा छह से पीजी तक छात्रों को छात्रवृत्ति देने की तैयारी कर रही है।

 

इसकी जानकारी राज्य के शिक्षा मंत्री डॉ.धन सिंह रावत ने देते हुए कहा कि कक्षा छह से पीजी तक 70 प्रतिशत अंक लाने वाले हर छात्र को अब छात्रवृत्ति देने की तैयारी की जा रही है। फिलहाल इस दायरे में कितने छात्र आएंगे, इस पर अध्ययन किया जा रहा है। जल्द प्रस्ताव को कैबिनेट में लाया जाएगा।

 

 

शिक्षा मंत्री का कहना है, उत्तराखंड देश का पहला ऐसा राज्य है जो सरकारी स्कूलों के मेधावी छात्र-छात्राओं को इतने बड़े स्तर पर छात्रवृत्ति देने जा रहा है। बता दें राजकीय महाविद्यालयों और विश्वविद्यालयों के यूजी और पीजी के हर संकाय के पहले से तीसरे स्थान पर रहने वाले छात्र-छात्राओं को हर महीने 1500 से पांच हजार रुपये तक छात्रवृत्ति मिलेगी।

 

 छात्रवृत्ति के लिए छात्रों को समर्थ पोर्टल पर पंजीकरण कर आवेदन करना होगा। इसके बाद उपलब्ध कराई गई सूचना की महाविद्यालय प्राचार्य और विश्वविद्यालय कुलसचिव पुष्टि करेंगे। आवेदन दाखिले के 20 दिन के भीतर करना होगा।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे