उत्तराखंड- शिक्षक पर दुष्कर्म का आरोप, सदमे में पीड़िता ने उठाया खौफनाक कदम

  1. Home
  2. Dehradun

उत्तराखंड- शिक्षक पर दुष्कर्म का आरोप, सदमे में पीड़िता ने उठाया खौफनाक कदम

rape


  देहरादून(उत्तराखंड पोस्ट) राजधानी देहरादून से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आ रहा है जहां चकराता थाना क्षेत्र में एक सरकारी टीचर पर युवती के साथ छेड़छाड़ करने का गंभीर आरोप लगा है।

 

आरोप है कि इस घटना के बाद शिक्षक पीड़िता के परिवार पर समझौते का दबाव बनाने लगा तो युवती ने जहरीला पदार्थ निगल लिया।  हालांकि उसकी जिंदगी बच गई। पुलिस ने पीड़िता के भाई की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है

 

बीती 13 अप्रैल को चकराता थाने में दी गई तहरीर में पीड़िता के भाई ने बताया कि राजकीय प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक ने 9 अप्रैल की शाम को उन्हें बगीचे में पेड़ों की निराई और तौलिए बनाने के लिए फोन किया। 10 अप्रैल को उनकी मां ने बहन को मजदूरी के लिए सुबह आठ बजे बगीचे में भेज दिया। जहां दोपहर के समय शिक्षक ने उसकी बहन को काम से थकान होने पर पेड़ की छांव में बैठने को कहा आरोप है कि कुछ समय बाद शिक्षक ने उसके साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी साथ ही ये भी आरोप लगाया कि जोर जबरदस्ती कर उसके साथ दुष्कर्म भी किया.

आरोप है कि शिक्षक ने किसी को बताने पर पीड़िता और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी.।  पीड़िता घर पहुंची और शिक्षक की करतूत को परिवार को बताया जिसे सुन परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई।  फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है. 

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे